ब्लड कैंसर से जंग हारे एक्टर और कराटे मास्टर शिहान हुसैनी, रिसर्च के लिए दान की बाॅडी

Tuesday, Mar 25, 2025-11:42 AM (IST)

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखभरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक्टर और कराटे मास्टर और तीरंदाजी विशेषज्ञ शिहान हुसैनी बल्ड कैंसर से जंग हार गए हैं। चेन्नई के निजी अस्पताल में काफी समय से उनका इलाज चल रहा था लेकिन 25 मार्च उन्होंने दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

शिहान हुसैनी के निधन की जानकारी उनके परिवार ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। उनके जानें से परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है। उनका पार्थिव शरीर चेन्नई के बेसेंट नगर स्थित उनके निवास हाई कमांड में रखा जाएगा, ताकि उनके छात्र,  प्रशंसक और परिवार के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार मदुरै में किया जाएगा।

PunjabKesari

उनके परिवार ने उनके छात्रों, प्रशिक्षकों और तीरंदाजों से अनुरोध किया कि वे तीर चलाकर और कराटे की ‘कटास’ प्रदर्शन करके उन्हें खास अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दें। शिहान हुसैनी अपने कैंसर के सफर को सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते थे। उनकी स्थिति को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने उनके इलाज के लिए 5 लाखकी आर्थिक सहायता दी थी। 

PunjabKesari

बता दें कि अपनी मृत्यु से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान करने की अनाउंमेंट कर दी थी। इस तरह से उनका समाज के प्रति योगदान दर्शाता है।

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 1986 में कमल हासन की फिल्म ‘पुन्नगई मन्नान’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे रजनीकांत की ‘वेलाइकरन’, हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लडस्टोन’ और तमिल सिनेमा की कई और भी फिल्मों में नजर आए थे। विजय की फिल्म ‘बद्री’ में उन्होंने कराटे कोच की भूमिका निभाई थी। उनकी अंतिम फिल्मों में विजय सेतुपति की 'काथुवाकुला रेंदु काधल' और 'चेन्नई सिटी गैंगस्टर्स' शामिल हैं। उन्होंने कई रियलिटी शो में जज के तौर पर भी नजर आए हैं। वह सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि मार्शल आर्ट, मूर्तिकला, युद्ध खेल और तीरंदाजी के भी विशेषज्ञ थे।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News