कोरोना का शिकार हुए तमिल सुपरस्टार सूर्या, ट्वीट कर कहा- सुरक्षा और ध्यान रखने की जरूरत
Monday, Feb 08, 2021-10:47 AM (IST)

मुंबई. कोरोना की वैक्सीन जरूर आ गई है लेकिन इसका कहर जारी है। कई लोग अभी भी इस से प्रभावित हो रहे हैं। पिछले साल कोरोना के कारण लाखों लोगों की जान चली गई। कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स इसका शिकार हो गए थे। हाल ही में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक्टर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- 'मैं कोरोना से संक्रमित हूं और इलाज करा रहा हूं। हम सभी यह महसूस करेंगे कि जिंदगी अभी सामान्य नहीं है। डर से हम बैठ नहीं सकते। साथ ही हमें सुरक्षा और ध्यान रखने की जरूरत है। मदद करने वाले सभी डॉक्टर्स को प्यार और धन्यवाद।' एक्टर के इस ट्वीट को पढ़कर उनके फैंस काफी उदास हो गए हैं। फैंस एक्टर के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
फिल्मकार राजशेखर पांडियन ने सूर्या के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'प्रिय भाइयों और बहनों, अन्ना ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।'
काम की बात करें तो हाल ही में सूर्या ने मणिरत्नम की फिल्म नवरस की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म को गौतम मेनन ने डायरेक्ट किया है।