कोरोना का शिकार हुए तमिल सुपरस्टार सूर्या, ट्वीट कर कहा- सुरक्षा और ध्यान रखने की जरूरत

Monday, Feb 08, 2021-10:47 AM (IST)

मुंबई. कोरोना की वैक्सीन जरूर आ गई है लेकिन इसका कहर जारी है। कई लोग अभी भी इस से प्रभावित हो रहे हैं। पिछले साल कोरोना के कारण लाखों लोगों की जान चली गई। कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स इसका शिकार हो गए थे। हाल ही में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक्टर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

PunjabKesari
एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- 'मैं कोरोना से संक्रमित हूं और इलाज करा रहा हूं। हम सभी यह महसूस करेंगे कि जिंदगी अभी सामान्य नहीं है। डर से हम बैठ नहीं सकते। साथ ही हमें सुरक्षा और ध्यान रखने की जरूरत है। मदद करने वाले सभी डॉक्टर्स को प्यार और धन्यवाद।' एक्टर के इस ट्वीट को पढ़कर उनके फैंस काफी उदास हो गए हैं। फैंस एक्टर के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

PunjabKesari

फिल्मकार राजशेखर पांडियन ने सूर्या के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'प्रिय भाइयों और बहनों, अन्ना ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।' 

PunjabKesari


काम की बात करें तो हाल ही में सूर्या ने मणिरत्नम की फिल्म नवरस की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म को गौतम मेनन ने डायरेक्ट किया है।

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News