पहले लड़खड़ाए फिर स्‍टेज पर अचानक गश खाकर गिरे तमिल एक्टर विशाल, आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती

Monday, May 12, 2025-01:07 PM (IST)

मुंबई: मशहूर तमिल एक्‍टर विशाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एक्‍टर विशाल रव‍िवार रात को अचानक स्‍टेज पर बेहोश होकर गिर पड़े। उन्‍हें आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती करना पड़ा है। दरअसल, विशाल तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। विशाल, कूवगम गांव में तमिल महीने के उत्‍सव से जुड़े कार्यकम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे। रविवार रात को कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए 'मिस कूवगम 2025' नाम के ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट का आयोजन किया गया था। बताया जाता है कि स्‍टेज पर मौजूद विशाल अचानक गश खाकर गिर पड़े। उन्‍हें स्‍टेज पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्‍हें होश आ गया। इस बीच कार्यक्रम में मौजूद उनके फैंस में हायतौबा मच गई है।

PunjabKesari

इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री के. पोनमुडी भी मौजूद थे। उन्‍होंने तम‍िल सुपरस्‍टार विशाल को जरूरी मेडिकल सुविधा देने का आश्‍वासन दिया है हालांकि, इस घटना ने एक्‍टर के स्वास्थ्य को लेकर सभी को चिंतित कर दिया है। 

 

इसी साल जनवरी में विशाल को डेंगू हुआ था। अपनी फिल्म 'माधा गज राजा' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान भी फैंस को विशाल की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी। वह वायरल फीवर से पीड़ित होने के बावजूद कार्यक्रम में शामिल हुए थे। फिल्‍म के प्री-रिलीज इवेंट का वीडियो क्‍ल‍िप सोशल मीडिया भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें व‍िशाल को माइक पकड़े हुए कांपते हुए देखा गया। हालांकि, बाद में विशाल की टीम ने फैंस को बताया कि वह बुखार से परेशान थे। विशाल की तरफ से बयान जारी करते हुए तब टीम ने कहा था- 'मुझे हाल ही में एक सामान्य बुखार हुआ था और अब मैं पूरी तरह से ठीक हो गया हूं। ऐसी झूठी अफवाहें थीं कि मैं तीन या छह महीने तक काम नहीं कर पाऊगा, लेकिन इनमें से कोई भी सच नहीं है।'

 

 बता दें कि विशाल की फिल्‍म 'माधा गज राजा' इसी साल 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सुंदर सी. के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म 2012 में ही बनकर तैयार हो गई थी लेकिन वित्तीय और कानूनी समस्‍याओं के कारण तब रिलीज नहीं हो पाई थी। फिल्‍म में विशाल के साथ अंजलि और वरलक्ष्मी सरथकुमार भी हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News