बॉयफ्रेंड ट्रैविस संग टेलर स्विफ्ट की रोमांटिक डेट, रेस्टोरेंट के बाहर हाथों में हाथ थामे कपल में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

Sunday, Dec 29, 2024-05:03 PM (IST)

मुंबई. इस महीने की शुरुआत में टेलर स्विफ्ट का रिकॉर्ड तोड़ने वाला 21 महीने लंबा एरास टूर खत्म हुआ था, जिसके बाद से ही वह और उनके बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्से एक साथ समय बिता रहे हैं। दोनों के बीच एक साथ जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। इसी बीच एक बार फिर टेलर और ट्रैविस रोमांटिक डेट नाइट पर साथ दिखे, जहां दोनों की कैमिस्ट्री  एक बार फिर लोगों का दिल जीत ले गई। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट और उनके बॉयफ्रेंड न्यूयॉर्क शहर के बॉन्डएसटी रेस्टोरेंट में रोमांटिक डेट नाइट पर स्पॉट हुए। इस दौरान दोनों एक दूजे संग मैचिंग करते नजर आए।

PunjabKesari

इस दौरान टेलर स्विफ्ट ने स्टेला मेकार्टनी द्वारा डिजाइन किया हुआ एक खूबसूरत ब्लेज़र पहना, जिसकी कीमत करीब $5,500 (लगभग 4 लाख रुपये) थी। इस ब्लेज़र में चेनलिंक-प्रेरित क्रिस्टल एम्बेलिशमेंट था और यह ऊन-मिश्रण था।

PunjabKesari

टेलर ने इस ब्लेज़र को सिंपल ब्लैक मिनी ड्रेस, डायमंड पैटर्न वाली शीरटेक्स टाइट्स और वर्सेस की खूबसूरत बूटीज़ के साथ पेयर किया था। उनका ये स्टाइल काफी ग्लैमरस और ट्रेंडी लग रहा था।

PunjabKesari
वहीं, उनके बॉयफ्रेंड ट्रैविस भी अपनी हसीना संग मैचिंग करते हुए ब्लैक टी शर्ट के साथ मैचिंग कलर के ब्लेजर में हैंडसम दिखे। रेस्टोरेंट के बाहर दोनों हाथों में हाथ थाम कैमरे के सामने पोज देते दिखे।

 PunjabKesari


इससे पहले,टेलर स्विफ्ट ने नवंबर 2023 में सेलेना गोमेज़, सोफी टर्नर, गिगी हदीद, कारा डेलेविंगने और ब्रिटनी महोम्स के साथ गर्ल्स नाइट के लिए बॉन्डएसटी रेस्तराँ में शिरकत की थी। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News