भारत में पहली बार दिखेगा टेलर स्विफ्ट का जलवा, गौतम अडानी के बेटे जीत की शादी में परफॉर्म करेंगी पॉप-स्टार!
Tuesday, Jan 21, 2025-11:19 AM (IST)
मुंबई:पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट को लेकर खबर आ रही है। खबर है कि टेलर स्विफ्ट देश के नामचीन बिजनेसमैन गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने आ सकती हैं। उनसे बातचीत चल रही है हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है।
एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक टेलर स्विफ्ट जीत अडानी और दीवा जैमिन शाह की शादी से भारत में परफॉर्मेंस को लेकर अपनी शुरुआत कर सकती हैं। अगर ये सच होता है तो स्विफ्ट का भारत में ये पहला कार्यक्रम होगा हालांकि, इसे परफॉर्मेंस को लेकर अभी से ही काफी चर्चा है।
भारत में बहुत बड़ी संख्या में फॉलोवर्स होने के बावजूद, स्विफ्ट ने कभी भी यहां परफॉर्म नहीं किया है। हाल ही में आयोजित उनके एरास टूर के दौरान भी वो भारत नहीं आईं। इस टूर के दौरान केवल सिंगापुर और जापान में ही परफॉर्म किया गया था।
बता दें कि जीत अडानी और दीवा जैमिन शाह ने मार्च 2023 में गुजरात के अहमदाबाद में एक प्राइवेट सेरिमनी में सगाई की थी। वहीं उनकी शादी इस साल के अंत में होने की उम्मीद है।