दो महीने बाद साथ दिखे टिमोथी-काइली, ब्लैक ट्विनिंग किए पैपराजी की नजरों से बचते आए नजर
Thursday, Oct 09, 2025-05:38 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. हॉलीवुड के चर्चित कपल टिमोथी शैलेमे और काइली जेनर अक्सर अपनी लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में दोनों ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं जब दोनों लगभग दो महीने बाद पहली बार एक साथ सार्वजनिक रूप से नजर आए। दोनों की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काइली और टिमोथी मीडिया की नजरों से बचते नजर आ रहे हैं। काइली ने तो अपने चेहरे को हाथ से ढक रखा है। खास बात ये है कि इस दौरान दोनों का ऑल ब्लैक लुक देखने को मिल रहा है।
ब्लैक जैकेट और ब्लैक जींस में ग्लैमरस लग रही हैं, वहीं, टिमोथी का भी ब्लैक लैदर आउटफिट में डैशिंग लुक देखने को मिल रहा है।
कुछ महीनों पहले आई थीं अलगाव की खबरें
कुछ ही समय पहले तक टिमोथी और काइली का रिश्ता बेहद मजबूत माना जा रहा था। दोनों को हॉलीवुड अवॉर्ड शोज़, न्यूयॉर्क निक्स के मैच और यहां तक कि फ्रांस के दक्षिणी हिस्से में रोमांटिक वेकेशन के दौरान भी साथ देखा गया था।
लेकिन पिछले कुछ महीनों में दोनों के बीच अलगाव की खबरें तेज़ी से फैलने लगी हैं।
टिमोथी का व्यस्त शेड्यूल बना दूरी की वजह
29 वर्षीय टिमोथी शैलेमे इस वक्त अपने करियर के सबसे व्यस्त दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में “Dune: Part Three” की शूटिंग पूरी की है और जल्द ही अपनी नई स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म “Marty Supreme” के प्रमोशन में भी जुटने वाले हैं। इसी बीच, 28 वर्षीय काइली जेनर को लेकर कहा जा रहा है कि वह रिश्ते को स्थिर दिशा में ले जाना चाहती थीं।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच मतभेद काफी समय से बढ़ रहे थे।
एक करीबी सूत्र ने बताया- “टिमोथी लगभग काइली से रिश्ता तोड़ने के कगार पर थे। उनका करियर इस वक्त उड़ान पर है, और वह फिलहाल पिता बनने या बसने के लिए तैयार नहीं हैं। जहां काइली एक स्थिर पारिवारिक जीवन चाहती हैं, वहीं टिमोथी अपने करियर पर पूरी तरह फोकस करना चाहते हैं।