तेलुगु एक्टर-कॉमेडियन Allu Ramesh का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन

Wednesday, Apr 19, 2023-02:43 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तेलगु इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर-कॉमेडियन अल्लू रमेश अब इस दुनिया में नहीं रहें। कार्डियक अरेस्ट की वजह से मंगलवार को उनका निधन हो गया। वे 52 साल के थे। वहीं उनकी निधन से पूरी तेलगु इंडस्ट्री सदमे में है। हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहा है। 

 

बता दें कि इस बात की जानकारी तेलुगु फिल्म मेकर आनंद रवि ने सोशल मीडिया के जरिए दी। इस दुखद खबर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'पहले दिन से ही आप मेरे सबसे बड़े सपोर्ट रहे हैं। मैं अभी भी अपने दिलो-दिमाग में आपकी आवाज सुन सकता हूं। रमेश गरु, आपके निधन को डायजेस्ट नहीं पा रहे हैं। आपने मेरे जैसे कई दिलों को छुआ है। मिस यू ओम शांति।' बता दें कि अल्लू रमेश  का निधन उनके होम टाउन विशाखापट्टनम में हुआ, जहां वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहते थे। 


Content Editor

Sonali Sinha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News