सबको हंसाने वाला आज रुलाकर चला गया...एक्टर फिश वेंकट का निधन,लंबे समय से हाॅस्पिटल में थे भर्ती
Saturday, Jul 19, 2025-11:33 AM (IST)

मुंबई: तेलुगु सिनेमा को एक और बड़ा झटका गया। फेमस एक्टर फिश वेंकट यानी वेंकट राजा का 18 जुलाई को निधन हो गया। फिश वेंकट के पिछले कुछ वक्त से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। लाख कोशिशों के बाद भी फिश वेंकट को बचाया नहीं जा सका और बीती रात 53 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।
किडनी फेल होने से हो रही थी डायलिसिस
53 के फिश वेंकट पिछले कई महीनों से किडनी फेल होने के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उनका डायलिसिस चल रहा था। हाल ही में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
फिश वेंकट एक मशहूर कॉमेडियन थे। उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार पर्दे पर निभाए। कॉमेडियन के अलावा कई फिल्मों में निगेटिव रोल में भी नजर आए। वो तेलुगु इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना चेहरा थे।