फिर छाया बॉबी देओल का पुराना गाना, वजह है ये खास सीरीज
Monday, Sep 22, 2025-04:25 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड में कभी-कभी कुछ पुराने मोमेंट्स नए अंदाज में सामने आकर तहलका मचा देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है बॉबी देओल के 1997 में आए फिल्म 'गुप्त' के मशहूर गाने 'दुनिया हसीनों का मेला' के साथ। ये गाना एक बार फिर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से लेकर यूट्यूब तक, हर जगह ये गाना ट्रेंड कर रहा है – और इस बार इसकी वजह हैं आर्यन खान और उनकी हालिया रिलीज़ वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’।
क्या है वायरल होने की वजह?
28 साल पुराना ये पार्टी एंथम अचानक इतनी चर्चा में क्यों आ गया, इसका जवाब छिपा है आर्यन खान की निर्देशन में बनी सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में। इस शो में बॉबी देओल ने एक बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार अजय तलवार का किरदार निभाया है, और उनकी एंट्री इसी गाने पर होती है। लेकिन बात सिर्फ एंट्री की नहीं है — सीरीज के क्लाइमैक्स में इस गाने का रीक्रिएटेड वर्जन आता है, जिसमें मोना सिंह और बॉबी देओल एक बेहद चौंकाने वाले सीन में नजर आते हैं। यही सीन दर्शकों के लिए एक जबरदस्त प्लॉट ट्विस्ट लेकर आता है, जिसने इस गाने को नई जान दे दी है।
नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही है आर्यन की सीरीज
18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉबी देओल की परफॉर्मेंस को खासतौर पर सराहा जा रहा है। मोना सिंह, राघव जुयाल, सहर बंबा और मनोज पाहवा जैसे कलाकारों की एक्टिंग भी तारीफ बटोर रही है। शो में मॉडर्न स्टोरीटेलिंग के साथ-साथ 90s के आइकोनिक एलिमेंट्स का यूज इतनी खूबसूरती से किया गया है कि पुराने फैंस भी जुड़ाव महसूस कर रहे हैं और नए दर्शकों को भी एक ताजा अनुभव मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर #LordBobby का जलवा
फैंस सोशल मीडिया पर बॉबी देओल को एक बार फिर 'Lord Bobby' का खिताब दे रहे हैं। इंस्टाग्राम, यूट्यूब और ट्विटर पर इस गाने के रीमिक्स, रील्स और क्लिप्स वायरल हो रहे हैं। यूट्यूब पर इस गाने को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं – और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
क्रिएटिविटी की मिसाल बनी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'
आर्यन खान ने इस वेब सीरीज के जरिए एक मजबूत डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। उन्होंने दिखा दिया है कि पुराने बॉलीवुड को मॉडर्न तरीके से कैसे पेश किया जा सकता है। खास बात ये है कि उन्होंने गानों और कैरेक्टर्स को केवल दिखाने के लिए नहीं, बल्कि प्लॉट का अहम हिस्सा बनाकर यूज़ किया है।