आग में झुलसी पत्नी के साथ फैशन डिजाइनर ने पैरिस में किया रैंप वॉक, अधजली बॉडी थीम को देख भर आई दर्शकों की आंखें

Thursday, Feb 20, 2025-12:21 PM (IST)

मुंबई. फैशन शो में आपने अब तक अक्सर सुंदर मॉडल्स ड्रेस को रीप्रिजेंट करते देखा होगा, लेकिन एक ऐसे डिजाइनर हैं जिन्होंने अपने फैशन शो की थीम को आग में झुलसे शरीर से जोड़कर सबको चौंका दिया। यह डिजाइनर कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज ड्रेस डिजाइनर गौरव गुप्ता हैं, जिन्होंने इस साल पेरिस में आयोजित एक फैशन शो में आग में झुलसी हुई पत्नी के साथ रैंप वॉक किया। इस इमोशनल शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया और काफी तारीफ हुई।

PunjabKesari


दरअसल, गौरव गुप्ता की पत्नी, वनकिरात सोढ़ी, कुछ समय पहले एक गंभीर हादसे का शिकार हो गई थीं। जब वह दिल्ली स्थित अपने घर में एक शाम मोमबत्ती जला रही थीं, अचानक आग लग गई। आग ने तेजी से फैलते हुए घर को अपनी चपेट में ले लिया और सोढ़ी भी इसकी चपेट में आ गईं। नतीजतन, उनका 55 प्रतिशत शरीर आग में झुलस गया। इस आग की चपेट में आकर वे मौत के मुंह से लौट आईं और कई महीनों तक दर्दनाक इलाज और संघर्ष से जूझती रहीं।

PunjabKesari

 

फैशन शो की थीम – "आग में झुलसी हुई शरीर"
गौरव गुप्ता ने इस दर्दनाक अनुभव को अपने फैशन शो का हिस्सा बनाते हुए पेरिस फैशन वीक 2025 में एक ऐसा शो प्रस्तुत किया, जिसका थीम "आग में झुलसा हुआ शरीर" था। इस शो में गौरव ने अपनी पत्नी वनकिरात को भी रैंप पर उतारा, जो अपनी झुलसी हुई त्वचा के साथ काफी हिम्मत से रैंपवॉक करती नजर आईं। गौरव गुप्ता ने खुद भी इस शो में अपनी पत्नी का साथ दिया और इस शो का हिस्सा बनकर दुनिया को यह संदेश दिया कि संघर्ष और दर्द के बावजूद जीवन में आगे बढ़ना संभव है।
 

PunjabKesari


पेरिस में आयोजित यह फैशन शो इतना इमोशनल और प्रेरणादायक था कि शो को देखने आए दर्शकों की आंखें भर आईं। शो में दर्शक इस विशेष कहानी को सुनकर खुशी से उछल पड़े। इस इमोशनल शो की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

 गौरव गुप्ता ने फैशन और डिजाइनिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है। उनका डिज़ाइन किया हुआ काम आज इंटरनेशनल लेवल पर सराहा जा रहा है। उनके डिजाइन किए हुए पारिधान अब तक प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, शकीरा, काइली मिनोग, कार्डी बी, बेयॉन्से, जेना ओर्टेगा जैसी नामी हस्तियां पहनकर चर्चा में आ चुकी हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News