''द साबरमती रिपोर्ट'' की टीम ने देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात, ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

Sunday, Dec 01, 2024-06:14 PM (IST)

मुंबई. विक्रांत मैसी स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है और अपनी दमदार कहानी से लोगों के दिलों को छू रही है। भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील हिस्से पर आधारित 'द साबरमती रिपोर्ट' को दर्शकों और आलोचकों दोनों से सराहना मिल रही है। इस फिल्म को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सराहा है। वहीं, अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर देवेंद्र फडणवीस ने भी टीम को बधाई दी है।

 

दरअसल, हाल ही में फिल्म निर्माता एकता आर कपूर और अमुल मोहन हाल ही में देवेंद्र फडणवीस से मिले और उन्हें चुनाव में शानदार जीत पर बधाई दी। इस पर देवेंद्र फडणवीस ने भी द साबरमती रिपोर्ट की सराहना की।


बता दें, द साबरमती रिपोर्ट मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा जैसे राज्यों में टैक्स फ्री घोषित हो गई है।

 

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म धीरज सरना द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News