‘लाफ्टर शेफ्स’ के दूसरे सीजन की धमाकेदार वापसी, जानें कौन से कंटेस्टेंट्स इस बार शो में होंगे

Tuesday, Dec 17, 2024-05:14 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कलर्स का फेमस टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ एक बार फिर दर्शकों को हंसी और मस्ती से भरने के लिए तैयार है। पहले सीजन में जबरदस्त सफलता मिलने के बाद अब शो का दूसरा सीजन लॉन्च होने जा रहा है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

लाफ्टर शेफ्स 2 की शुरुआत

‘लाफ्टर शेफ्स’ शो ने अपने पहले सीजन में दर्शकों का दिल जीता था। भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी द्वारा होस्ट किया गया यह शो बहुत पॉपुलर हुआ था। अब शो का दूसरा सीजन जल्द ही वापस आने वाला है, जिसमें और भी मजेदार ट्विस्ट्स और धमाल होंगे। फैंस को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है, खासकर बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद यह शो उनकी पसंदीदा जगह बनने वाला है।

कौन होंगे इस बार शो में?

‘लाफ्टर शेफ्स 2: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ में कुछ फेमस सेलेब्रिटी दिखाई देंगे। इस बार शो में अभिषेक कुमार, एल्विश यादव, अब्दु रोजिक और रूबीना दिलैक जैसे बड़े नाम शामिल होंगे। इसके साथ ही खबरें हैं कि मल्लिका शेरावत को भी शो में लाने की योजना बनाई जा रही है।

भारती, कृष्णा और हरपाल का धमाल जारी रहेगा

सभी के पसंदीदा कॉमेडी जोड़ी कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी के साथ-साथ भारती सिंह भी इस बार फिर से शो का हिस्सा होंगे। वहीं, शेफ हरपाल सिंह का जादू भी जारी रहेगा। शो में बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना भी देखने को मिल सकते है, जो दर्शकों को और भी ज्यादा एंटरटेन करेंगे।

शो का प्रसारण कब होगा?

अगर आप जानना चाहते हैं कि ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ कब शुरू होगा, तो बता दें कि यह शो जनवरी 2025 में ऑन-एयर होगा। शो 'बिग बॉस 18' की जगह पर प्रसारित होगा और दर्शकों को हंसी-खुशी और कुकिंग के मजे का भरपूर तड़का देगा।

तो अगर आप भी मनोरंजन और कुकिंग का बेहतरीन मिश्रण देखना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए क्योंकि ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ जल्द ही आपके टीवी स्क्रीन पर आ रहा है।

 

 

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News