हेल्थ से बड़ा कोई धन नहीं..अक्षय कुमार ने फैंस को दी धनतेरस की बधाई, कहा-कोई बहाना नहीं, कोई समझौता नहीं..
Tuesday, Oct 29, 2024-03:02 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 29 अक्टूबर को देश भर में धनतेरस मनाई जा रही है। इस मौके पर लोग सोना, चांदी, बर्तन, वाहन, घर, जमीन आदि की खूब खरीदारी कर रहे हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर किसी भी वस्तु की खरीदारी करने से धन में कई गुना वृद्धि होती है। वहीं, बॉलीवुड एक्टर ने लोगों को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए फिट रहने की अपील की है और अच्छे स्वास्थ्य को ही असली धन बताया है।
अक्षय कुमार ने अपने X अकाउंट पर लिखा- सर्दी, गर्मी, धूप, बारिश-मेरे लिए साल के हर दिन फिटनेस के दिन होते हैं। कोई बहाना नहीं, कोई समझौता नहीं। ये इनक्रेडिबल है कि हमारे देश के कैप्टन हमें फिटनेस को जिंदगी का एक तरीका बनाने का आग्रह कर रहे हैं। खुद एग्जांपल सेट कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी की ये बात सुनिए और इस पर अमल कीजिए। आज धनतेरस है। हेल्थ से बड़ा कोई धन नहीं है। हैप्पी धनतेरस।
बता दें कि मन की बात में पीएम मोदी ने फिटनेस को लेकर बात की थी और कहा था- ठंड का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन फिटनेस को लेकर जुनून को किसी भी मौसम से फर्क नहीं पड़ता है, जिसे फिट रहने की आदत होती है वो सर्दी, गर्मी, बरसात कुछ भी नहीं देखता। मुझे खुशी है कि भारत में अब लोग फिटनेस को लेकर जागरुक हो रहे हैं। आप देख रहे होंगे कि आसपास के पार्क में लोगों की संख्या बढ़ रही हैं।सर्दी, गर्मी, धूप, बारिश - मेरे लिए all days in the year are fitness days. No excuses, no compromises. It’s incredible that the captain of our country is urging us to make fitness a way of life, and leading by example. Listen to this by @narendramodi ji and act now. Aaj Dhanteras…
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 29, 2024
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह 'हेरा फेरी 3' में भी नजर आने वाले हैं।