एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से तौबा कर चुकी ये एक्ट्रेस, बोली- रमजान का महिना अल्लाह की इबादत में बिताना चाहती हूं

Wednesday, Mar 05, 2025-06:33 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अनम खान, जिन्होंने अब तक 150 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, ने अब इस इंडस्ट्री से पूरी तरह अलविदा लेने का फैसला किया है। उन्होंने हाल ही में ऐलान किया कि रमजान के महीने में वह किसी भी प्रकार की फिल्म या वेब सीरीज नहीं करेंगी और पूरी तरह से रोजे रखकर इबादत में व्यस्त रहेंगी।

रमजान में इबादत पर ध्यान देने का निर्णय

अनम खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अब इस इंडस्ट्री से बाहर आना चाहती हैं और कोई सम्मानजनक काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने इस इंडस्ट्री में मजबूरी में कदम रखा था, लेकिन अब मैं इससे बाहर निकलना चाहती हूं। रमजान का पवित्र महीना मेरे लिए आत्मचिंतन करने का समय है, और मैं इसे पूरी तरह से अल्लाह की इबादत में बिताना चाहती हूं।'

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने फिलहाल किसी भी फिल्म या वेब सीरीज के लिए हां नहीं कहा है और सभी प्रोजेक्ट्स से दूरी बना ली है। उनका मानना है कि यह 30 दिन उनके लिए खास हैं, और वह इसे केवल इबादत में ही व्यतीत करना चाहती हैं।

PunjabKesari

कठिन बचपन और संघर्ष

अनम खान का जन्म उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में हुआ था। उनके पिता ट्रांसपोर्ट बिजनेस करते थे, लेकिन जब उनकी मां गर्भवती थीं, तब उनके पिता ने उन्हें छोड़ दिया। इस कठिन परिस्थिति में अनम की मां ने अकेले ही उन्हें और उनके छोटे भाई को पाला।

अनम का बचपन संघर्षों से भरा हुआ था। उनके पिता ने कभी भी उनका साथ नहीं दिया, और जब उनकी मां उन्हें लेकर अपनी बहन के घर गईं, तो वहां भी अनम को बहुत कुछ सहना पड़ा। उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके मौसेरे भाई ने उनका शोषण किया, लेकिन जब उन्होंने इस बारे में अपनी मौसी से बताया, तो उल्टा उन्हें ही दोषी ठहराया गया और घर से निकाल दिया गया।

अर्थिक तंगी के कारण एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में रखा था कदम

उनकी मां उन्हें लेकर दिल्ली आईं और छोटी-मोटी नौकरियां करके बच्चों को पालती रहीं। अनम पढ़ाई में भी तेज थीं और उन्होंने अरबी भाषा में मौलिम (इस्लामी अध्ययन) की पढ़ाई शुरू की थी। वह अरबी और उर्दू की अच्छी जानकार हैं और भविष्य में अरबी में पीएचडी करने का सपना देख रही थीं।

हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण उन्हें मजबूरी में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना पड़ा। अनम ने कहा, 'अगर मेरे पिता ने मेरा साथ दिया होता तो शायद मैं आज किसी और मुकाम पर होती। लेकिन मुझे अपनी मां और छोटे भाई का पेट पालना था, और हालात ने मुझे इस रास्ते पर धकेल दिया। अब मैं इस इंडस्ट्री से बाहर निकलना चाहती हूं।'

PunjabKesari

नई दिशा की तलाश

अब अनम खान अपने करियर को एक नई दिशा देने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर बॉलीवुड में काम करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनका पुराना अतीत उनका पीछा कर रहा है। कई प्रोडक्शन हाउस उनके अतीत की वजह से उन्हें कास्ट करने से हिचकिचा रहे हैं। फिर भी, अनम को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही कोई सम्मानजनक काम मिलेगा।

रमजान और नए जीवन की शुरुआत

अनम खान ने कहा, 'रमजान एक पवित्र महीना है, और इस महीने में अल्लाह हमें अपनी गलतियों को सुधारने का मौका देता है। मैं इस समय को इबादत में बिताकर अपनी जिंदगी को सही दिशा में ले जाना चाहती हूं।'

PunjabKesari

उनका यह कदम और संघर्ष उन लोगों के लिए प्रेरणा बन सकता है जो अपने जीवन में बदलाव लाने की सोच रहे हैं। अनम खान का इरादा और संघर्ष यह दिखाता है कि हालात चाहे जैसे भी हों, अगर किसी इंसान में आत्मविश्वास हो और वह ठान ले, तो वह अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू कर सकता है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News