5 साल डेट करने के बाद इस फेमस कपल ने Live In में रहने का लिया फैसला

Saturday, Mar 22, 2025-04:53 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी के पॉपुलर कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों को एक साथ डेट करते हुए 5 साल हो चुके हैं और अब वे एक नई जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं। जैस्मिन और अली ने अपने व्लॉग में इस फैसले के बारे में बताया कि वे अब लिवइन रिलेशनशिप में रहने जा रहे हैं।

PunjabKesari

लिवइन में रहने के लिए अली और जैस्मिन ने एक 6 बीएचके फ्लैट खरीदा है, जिसे जैस्मिन रेनोवेट करवा रही हैं। अली और जैस्मिन दोनों इस फैसले से बहुत खुश हैं और इस फैसले को रिश्ते के 5 साल पूरे होने पर लिया गया है। अली ने कहा, 'हमने यह फैसला इस लिए लिया क्योंकि हम एक बड़ा घर चाहते थे और हमें अलग-अलग कमरे चाहिए थे। बहुत मुश्किल से हमें यह घर मिला है।'

PunjabKesari

जैस्मिन ने कहा कि उन्हें इस घर को ढूंढने में छह महीने का समय लगा, और अब इंटीरियर्स पर भी छह महीने का वक्त लगेगा। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि अली इस फैसले के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हंसते हुए जैस्मिन ने कहा, 'अब आपको हमारी लड़ाइयां भी देखने को मिलेंगी।'

PunjabKesari

जैस्मिन ने यह भी कहा कि हालांकि घर 6 बीएचके है, लेकिन वे इसे अपनी जरूरत के हिसाब से 4 बीएचके में बदल देंगे। अली ने कहा, 'यह मेरे लिए एक बड़ा कदम है क्योंकि मैं कभी किसी के साथ नहीं रहा हूं और बताया कि जैस्मिन ने इस आइडिया को एक्सेप्ट करने में काफी समय लिया था।' अली और जैस्मिन के फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ हर त्योहार मनाते हैं, और इस बार ईद के मौके पर जैस्मिन, अली के साथ उनके घर कश्मीर जाएंगी।

 


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News