ये है ऋतिक रोशन की भांजी सुरानिका,  सौतेली मां के रहती है साथ

Wednesday, Sep 13, 2017-05:24 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की फैमिली के बारे में कई लोग जानते हैं। लेकिन उनकी भांजी सुरानिका रोशन के बारे में कम ही लोग जानते हैं। सुनारिका, ऋतिक की बहन सुनैना रोशन की बेटी है, जो यूएस में पढ़ाई कर रही है। वैसे सुरानिका अपनी मां सुनैना के साथ नहीं रहती है, बल्कि अपनी सौतेली मां सोनाली के साथ रहती हैं। ऋतिक की भांजी की अपनी सौतेली मां से अच्छी बॉन्डिंग हैं।
 
PunjabKesari

ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने अपनी लाइफ में दो शादियां की। उन्होंने पहली शादी बिजनेसमैन आशीष सोनी से की थी। दोनों की शादी 8 साल चली और 2000 में दोनों अलग हो गए। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम है सुरानिका। सुनैना से अलग होने के बाद आशीष ने टीवी एक्ट्रेस सोनाली मल्होत्रा से शादी कर ली। सुरानिका, आशीष और सोनाली के साथ ही रहती है। बता दें सुनैना ने आशीष से तलाक लेने के बाद बिजनेसमैन मोहन नागर से शादी की। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News