कुछ इस अंदाज में टाइगर ने की गर्लफ्रेंड दिशा को बर्थ-डे विश, देखें Video
Thursday, Jun 13, 2019-02:04 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज अपना 27वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही है। उनके इस खास मौके पर उनके बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने भी उन्हें विश की है। टाइगर ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है। इसमें वह दिशा के साथ डांस करते नजर आ रहे है। इसके साथ उन्होंने कैप्सन दिया है-Happy birthday D! 🍰🍰🍰🔥🔥🔥🐥🐥❤❤❤ । वहीं टाइगर की पोस्ट पर दिशा ने कमेंट करते हुए उनका धन्यवाद किया है।
वैसे टाइगर के कैप्शन से साफ लग रहा है कि वह दिशा को प्यार से केवल डी बुलाते हैं। कुछ सेकंड के डांस वीडियो में दिशा और टाइगर की एनर्जी जबरदस्त नजर आ रही है। दिशा और टाइगर के डांस स्टेप्स का तालमेल गजब का दिख रहा।
हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो दिशा अपने इस बर्थडे पर ज्यादा कुछ धूम धड़ाका नहीं करने के मूड में हैं और इस स्पेशल डे को वह केवल फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट करने के मूड में हैं।