Heropanti 2: सिर पर फूलों की चादर रख तारा सुतारिया संग दरगाह पहुंचे टाइगर, हाथ उठा मांगी फिल्म की सक्सेस की दुआ

Thursday, Apr 28, 2022-08:52 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। टाइगर और तारा स्टारर हीरोपंती 2 की रिलीज को बस एक दिन बाकी है। फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले टाइगर और तारा  दरगाह पहुंचे।

PunjabKesari

जहां उन्होंने हाथ उठा फिल्म की सक्सेस के लिए दुआ मांगी। माह‍िम दरगाह से टाइगर और तारा की ये तस्वीरें हर जगह छाई हुई है।

PunjabKesari

परंपरा के मुताबिक, दोनों को अपने सिर पर फूलों की चादर लेकर जाते हुए देखा गया और दरगाह पर जाकर दोनों ने दुआएं भी मांगी।

PunjabKesari

टाइगर और तारा ने मजार पर फूल और चादर चढ़ाए, दुआ पढ़ी।

PunjabKesari

दुआ पढ़ते हुए उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।इस दौरान टाइगर सफेद कुर्ता पायजामा और टोपी पहने नजर आए। उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए।

PunjabKesari

वहीं तारा भी ट्रेड‍िशनल कपड़े में दुआ मांगने दरगाह पहुंची। लुक की बात करें तो तारा  गोल्डन बॉर्डर वाले व्हाइट फ्राॅक सूट में खूबसूरत दिखीं माथे पर सिल्वर बिंदी और सिर पर पल्लू डाले उनके चेहरे की रौनक देखते ही बन रही थी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि ये दूसरी बार है जब दोनों एक-साथ फिल्म में नजर आ रहे हैं। इससे पहले तारा सुतारिया टाइगर संग स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आईं थी जो उनकी डेब्यू फिल्म थी। फिल्म चल नहीं पाई पर तारा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान जरूर बना ली।
PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News