चेहरे पर विदा होने का दर्द छिपा अपने कृष्णा के लिए राधा बन कुछ यूं सजी थीं ''सोनू'',देखें प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें

Thursday, Jan 09, 2025-04:45 PM (IST)

मुंबई: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'सोनू भिड़े' यानी झील मेहता अब शादीशुदा हैं।  झील मेहता की मांग में  बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे के नाम का सिंदूर सज चुका है। कपल ने साल 2024 की 28 दिसंबर को परिवार वालों-करीबी रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए थे। शादी की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

PunjabKesari

वहीं अब झील ने मामेरु यानी मोसालू फंक्शन के लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर झील मेहता ने बताया कि बस एक राधा अपने कृष्ण से मिलने जा रही है। लुक की बात करें तो उन्होंने अपने लिए एक ऐसा अटायर चूज किया था, जिसकी फिटिंग से लेकर डिटेलिंग एकदम मस्त थी।

PunjabKesari

अपने प्री-वेड फंक्शन के लिए झील मेहता ने पेस्टल थीम को क्लिक किया था। उन्होंने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसमें आजकल ट्रेंड में चल रही लेस-एम्ब्रॉइडरी और कसाब वर्क तो नहीं था बल्कि इस पर फ्लोरल एक्सेंट थे, जिसे इन्ट्रिकेट जरदोजी से सजाया गया था।

PunjabKesari

लाइट कलर वाले इस लहंगे को रिफ्रेशिंग लुक देने के लिए इसके साथ कलरफुल चोली मैच की गई थी, जिसका स्टाइल कोशंट बढ़ाने का काम हाफ स्लीव्स के साथ उसमें बनी डीप नेकलाइन कर रही थी। वहीं इसी के मैचिंग का दुपट्टा भी रखा था, जिसके बॉर्डर पर पैच डिज़ाइन देखा जा सकता था। वहीं लहंगे की स्टाइलिंग से लेकर इसकी वाइब गुजराती टच में रखी थी।

PunjabKesari

झील ने गोल्ड से बनी हेवी ऑक्सिडाइज़्ड जूलरी से लुक को पूरा किया  जिसके साथ उन्होंने गोल्डन स्टड्स की एक जोड़ी को डाला था। वहीं उनके हाथ में कंगन और रिंग्स भी थीं।

PunjabKesari

मेकअप के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड टोन फाउंडेशन के साथ आइशैडो, बेसिक लाइनर, न्यूड लिप्स, बीमिंग हाइलाइटर और बालों को मिडिल पार्टेड में कर्ल्स के साथ खुला छोड़ा था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jheel Mehta (@jheelmehta_)

क्या होती है मामेरु रस्म 

 

 शादी से जस्ट पहले झील मेहता की मामेरु रस्म पूरी की गई थी, जोकि गुजराती शादी की एक पारंपरिक रस्म है। इस रस्म में दुल्हन के मामा उसके परिवार के लिए उपहार लाते हैं और आशीर्वाद देते हैं। इस रस्म को मोसालू के नाम से भी जाना जाता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jheel Mehta (@jheelmehta_)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News