इस एक्ट्रैस का सीरियल में दिखेगा बोल्ड अंदाज

Wednesday, May 24, 2017-11:44 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रैस शमता अंचन जल्द ही नये सीरियल 'बिन कुछ कहे' में नजर आएंगी। सूत्रों के मुताबिक शमता का इस शो में बिकिनी अवतार दिखेगा। ये शो जी-टीवी पर अॉनएेयर होगा। शो में अपने कैरेक्टर की डिमांड के चलते इन्होंने इसके लिए हामी भर दी है। इतना ही नहीं, शूट से पहले खुद को शेप में लाने के लिए ये रेग्युलर वर्कआउट भी कर रही हैं। 

बता दें कि अंचन ने अपने करियर की शुरुआत वैसे तो कई ऐड और कर्मशियल्स से की थी, लेकिन आशुतोष गोवारिकर के टीवी शो 'एवरेस्ट' में लीड रोल में आने के बाद ही इन्हें पहचान मिली थी। इसके बाद इन्होंने अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'Heartbeats' में कैमियो भी किया है। ये फेमिना मिस इंडिया साउथ-2012 भी रह चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News