''तुम मेरे जीवन की चट्टान..32वीं सालगिरह पर पति के नाम ''टीवी की सीता'' दीपिका का पोस्ट, रियल लाइफ ''राम'' पर उड़ेला खूब प्यार
Thursday, Nov 23, 2023-01:25 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. रामानन्द सागर के मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' में माता सीता का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई दीपिका चिखलिया की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। टीवी की सीता 23 नवंबर को अपने राम हेमंत टोपीवाला संग 32वीं सालगिरह मना रही हैं। इस मौके पर उन्होंने पति संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पति संग बिताए खूबसूरत लम्हों का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'हमें खुशियाँ मुबारक ❤️ तुम मेरे जीवन की चट्टान हो..तुम्हें पाकर धन्य हूं।'
फैंस टीवी की सीता के उनके पति हेमंत संग इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें सालगिरह की बधाइयां भी दे रहे हैं।
बता दें, दीपिका चिखलिया ने 23 नवंबर 1991 को हेमंत टोपीवाला से शादी रचाई थी। शादी के बाद कपल ने दो बेटियों जूही और निधी का स्वागत किया, जिनके साथ अक्सर एक्ट्रेस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।