जिम के बाहर स्पाॅट हुईं 45 की ट्विंकल, ऑफ शोल्डर टाॅप में दिखा ग्लैमरस अंदाज
Tuesday, May 07, 2019-12:11 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। लेकिन आज भी लोग उनकी खूबसूरती के दिवाने हैं। सोमवार शाम ट्विकल जिम के बाहर में स्पाॅट हुईं। 45 ट्विंकल खुद को फिट रखने के लिए जिम में खूब पसीना बहा रही हैं। तस्वीरों में ट्विंकल व्हाइट ऑफ शोल्डर टाॅप और ब्लैक जैगिंग में ग्लैमरस लग रही हैं। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए ट्विंकल ने गाॅग्लस लगाए थे। तस्वीरों में ट्विंकल बिना मेकअप के नजर आईं। उनकी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि ट्विंकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जब भी लोग सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल करने की कोशिश करते हैं वो वह उनको मुंह तोड़ जवाब देती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो ट्विक्ल की बुक 'Pyjamas Are Forgiving' हाल ही में मार्केट में आई है। Nielsen BookScan की लिस्ट के अनुसार, टि्वंकल साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं महिला लेखिका चुनी गई हैं।