''बहन-बेटियों को नंगा करके नचाओ..कोई नहीं देखने पहुंचा उदयपुर फाइल्स तो चढ़ा प्रोड्यूसर का पारा, कहा-हिंदू जैसे पहले मरा हुआ था..
Monday, Aug 18, 2025-11:31 AM (IST)

मुंबई. एक्टर विजय राज स्टारर फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। फिल्म 11 जुलाई को पर्दे पर रिलीज हुई है, लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए कोई भी थिएटर नहीं पहुंचा और इस बात से प्रोड्यूसर अमित जानी काफी काफी आहत हुए हैं। हाल ही में इस बात को लेकर उन्होंने हिंदुओं पर हमला बोला है।
उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर अमित जानी ने एक्स अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर कर कहा, ''मुसलमानों तुम्हारे लिए खुशखबरी है। फिल्म दो दिन के बाद थिएटर्स से उतरने वाली है। मदनी ने फिल्म का विरोध किया तो सारे जिहादी आतंकवादी के पिल्ले खड़े हो गए एकदम से समर्थन करने के लिए, कपिल सिब्बल आ गया। ऐसे ही जो कन्हैया लाल जी की कौम है जिसके लगा कि उसके लोग खड़े होंगे लेकिन मुसलमानों खुशी की बात ये है कि हिंदू जैसे पहले मरा हुआ था, सोया हुआ था चादर तान के, वैसे ही सोया हुआ है।''
जिहाद ने सनातन की मुहिम और कन्हैयालाल जी के न्याय की कोशिशों पर थूक दिया.. #UdaipurFiles pic.twitter.com/MfXwk8G7BC
— Amit Jani (@AmitJaniIND) August 15, 2025
आगे अमित ने कहा, ''हिंदुओं मैं तुमसे भी कहना चाहता हूं, अब तो शुक्रवार में नई फिल्म आ रही है, ऋतिक रोशन की रजनीकांत की.. अब तुम्हारे पास बहुत पैसा आ जाएगा। सैयारा में तुम सारा माल दे आए 400 करोड़ रुपया दे आए कि नाचो नंगई करो, खूब अश्लीलता फैलाओ। खूब जो है हमारी बहन बेटियों को नंगा करके सिनेमाघरों में नचाओ। तुमने दिया ना सैयारा को पैसा, अब तुम कुली को देना। जो ऋतिक रोशन वाली वॉर 2 आ रही है उसको देना। अब तुम खूब पैसा लुटाना, अब इस शुक्रवार से तुम्हारे पास खूब पैसा आ जाएगा। जैसे तुमने ओह माय गॉड को दिया और पीके को दिया था। ''
प्रोड्यूसर बोले- अब तुम्हारे पास टाइम भी बहुत होगा, परिवार के साथ जाओगे। पूरे सिनेमाघर खचाखच भर दोगे, वो गरीब बेचारा कन्हैया लाल।''
अमित जानी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं।