Shera Father Prayer Meet: शेरा का दुख बांटने पति संग पहुंचीं सलमान की बहन,बॉबी देओल समेत ये स्टार्स भी हुए शामिल
Monday, Aug 11, 2025-10:55 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने हाल ही अपने पिता को खाया है।सुंदर सिंह जॉली लबे समय कैंसर से लड़ रहे थे। वहीं 7 अगस्त को वह इस बीमारी से जंग हार गए। इसी शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। अब संडे के दिन शेरा ने मुंबई के एक गुरुद्वारे में अपने पिता की प्रेयर मीट रखी जिसमें सलमान की बहन समेत कई सेलेब्स पहुंचे।
बॉलीवुड एक्टर और टीवी होस्ट मनीष पॉल भी शेरा का दुख बांटने के लिए गुरुद्वारे पहुंचे।
एक्टर बॉबी देओल भी शेरा का सहारा देने पहुंचे।
शेरा के पिता की प्रेयर मीट में बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य
सलमान खान की बहन अलवीरा भी शेरा के पिता की प्रेयर मीट में स्पॉट हुई। अलवीरा पति अतुल अग्निहोत्री के साथ पहुंची थी।
अतुल सलमान के बॉडगार्ड शेरा को गले लगाकर उसे सांत्वना देते हुए दिखाई दिए।
मन्नारा चोपड़ा
डेजी शाह