सुशांत मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे तोड़ी चुप्पी, बताया ''घटिया राजनीति''

Wednesday, Aug 05, 2020-09:40 AM (IST)

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में महाराष्ट्र सरकार की जमकर खिल्ली उड़ रही है। वहीं इस मामले में सुसाइड केस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। हर पॉलिटिकल पार्टी इस मामले पर अपनी राय रख रही है। हाल ही में महाराष्ट्र के मुखयमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने इस मामले में पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी।

PunjabKesari

करीब डेढ़ महीने पर इस मामले को लेकर आदित्य ठाकरे ने अपना पहला रिएक्शन दिया है। आदित्य ठाकरे ने इसे 'घटिया राजनीति' बताया है। आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर लिखा-ऺये घटिया राजनीति हो रही है। मैंने मामले पर संयम रखा है। मैं बालासाहेब ठाकरे का पोता हूं। मैं बालासाहेब ठाकरे के पोते के नाते ये बात बताना चाहूंगा कि मेरा इस पूरे मामले से कुछ लेना देना नहीं हैं और मेरे हाथ से कोई ऐसा काम नहीं होगा जिससे ठाकरे परिवार या शिवसेना की प्रतिष्ठा को आंच पहुंचे।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे लिखा-'ठाकरे परिवार की प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने दूंगा। सुशांत सिंह राजपूत के मामले से मेरा जरा भी संबंध नहीं हैं लेकिन इसे ठाकरे परिवार, शिवसेना और मुझसे जोड़ा जा रहा है। ये एक घटिया राजनीति का हिस्सा है। कोरोना में हमने जो कर दिया उससे विपक्ष हताश है इसी वजह से सुशांत सिंह राजपूत मामले के लिए मुझपर हमला किया जा रहा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मुंबई का एक बड़ा हिस्सा है। मेरे दोस्त फिल्म इंडस्ट्री में हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि मैं इसमें शामिल हूं।मुझ पर लगने वाले सभी आरोप बेबुनिया हैं।'

PunjabKesari

बता दें कि सुशांत ने 14 जून अपने बांद्रा स्थित घर पर सुसाइड कर लिया था। इसके बाद मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद बिहार पुलिस भी मुंबई में इस मामले की जांच कर रही है।


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News