''द बंगाल फाइल्स'':विवेक अग्‍न‍िहोत्री और पल्‍लवी जोशी के ख‍िलाफ FIR, ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने लगाया सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप

Saturday, Aug 02, 2025-01:18 PM (IST)

मुंबई: डायरेक्‍टर विवेक अग्‍न‍िहोत्री कानूनी पचड़े में फंसते हुए दिख रहे हैं। पश्‍च‍िम बंगाल में उनके और उनकी एक्‍ट्रेस-प्रोड्यूसर पत्‍नी पल्‍लवी जोशी के ख‍िलाफ FIR दर्ज हुई है। यह मामला ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से दर्ज करवाई गई है। 

PunjabKesari


कपल पर आरोप है कि  उनकी अपकमिंग फिल्‍म 'द बंगाल फाइल्‍स' सांप्रदायिक नफरत फैलाती है। इस एफआईआर में फिल्‍म के टीजर का भी जिक्र है।पुलिस में की गई इस एफआईआर पर अभी तक ना तो विवेक अग्‍न‍िहोत्री और ना ही पल्‍लवी जोशी का कोई बयान आया है।

PunjabKesari


बता दें कि विवेक अग्‍न‍िहोत्री और उनकी पत्‍नी पल्‍लवी जोशी इन दिनों विदेश में हैं। बीते दिनों 19 जुलाई को न्‍यू जर्सी में उन्‍होंने 'द बंगाल फाइल्‍स' का प्रीमियर आयोजित किया था। 10 अगस्‍त को ह्यूस्‍टन में भी ऐसा ही आयोजन होना है। 

 

गौरतलब है कि 'द बंगाल फाइल्‍स' फिल्‍म का नाम पहले 'द द‍िल्‍ली फाइल्‍स: द बंगाल चैप्‍टर' था लेकिन इसी साल जून महीने में मेकर्स ने अचानक इसका नाम बदल दिया। तब बयान में कहा गया कि जनता की विशेष मांग पर यह किया गया है। जून में ही फिल्‍म का टीजर भी रिलीज किया गया। मेकर्स ने इसमें दावा किया है कि 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' ने जहां दर्शकों को रुलाया था वहीं बंगाल डराएगा।

विवेक अग्‍न‍िहोत्री इस फिल्‍म के राइटर और डायरेक्‍ट दोनों हैं। वहींअभ‍िषेक अग्रवाल और पल्‍लवी जोशी ने इसे को-प्रोड्यूस किया है। फिल्‍म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्‍लवी जोशी, पुनीत इस्‍सर, गोविंद नामदेव, पालोमी घोष, नमाशी चक्रवर्ती और प्रियांशु चटर्जी जैसे स्टार्स हैं। विवेक अग्‍न‍िहोत्री की यह फिल्‍म इसी साल श‍िक्षक दिवस के मौके पर 05 सितंबर 2025 को रिलीज होनी है। फिलहाल, मेकर्स अमेरिका के 10 शहरों में इसका स्‍पेशल प्रीमियर कर रहे हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News