हिमांशी संग रिलेशनशिप में हैं आसिम रियाज! कपल की शादी को लेकर कंटेस्टेंट के भाई ने की ये बात

Sunday, Mar 01, 2020-12:49 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बाॅस 'के सीजन में हमें कई लव स्टोरीज देखने को मिली। शो का नाम जब भी लिया जाएगा उसके साथ साथ लोग असीम रियाज और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी को याद किया जाएगा। हर कोई की जानता है कि आसिम हिमांशी को कितना पसंद करते हैं।

PunjabKesari

वहीं पिछले दिनों खबरें आई थी कि आसिम रियाज के भाई उमर रियाज और हिमांशी खुराना के बीच अनबन चल रही है। दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। लेकिन अब इन दोनों के बीच सब ठीक हो गया है। उमर ने हिमांशी और आसिम के रिलेशनश‍िप को हरी झंडी दे दी है। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में उमर ने आसिम और हिमांशी के रिश्ते पर बातचीत की। 

PunjabKesari

स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में उमर ने कहा-'उन्हें आसिम और हिमांशी के रिश्ते से कोई आपत्त‍ि नहीं है। आसिम और हिमांशी के रिलेशन पर उमर ने कहा-'जैसा कि मैंने कहा, मैं उनके रिलेशन के ख‍िलाफ नहीं था और हां आसिम और हिमांशी रिलेशनश‍िप में हैं और मैं अपने भाई के लिए खुश हूं। मैं उसका विरोध नहीं करूंगा। मेरी खुशी उसकी खुशी में ही है।'

PunjabKesari

वहीं इंस्टाग्राम पर हिमांशी को अनफॉलो करने के सवाल पर उमर ने कहा- 'हां मैंने उसे अनफॉलो कर दिया था। कुछ गलतफहमियां थी। हिमांशी को लगा था कि मैं और आसिम के कुछ फॉलोअर्स उनके ख‍िलाफ हैं।'

PunjabKesari

हिमांशी और आसिम की शादी को लेकर कही ये बात

हिमांशी और आसिम की शादी को लेकर उमर ने कहा- 'हिमांशी आसिम के लिए सही है यह मुझे आसिम को बताने की जरूरत नहीं है।' 'जो इंसान आपको समझता है और आपको सपोर्ट करता है आप उससे शादी कर सकते हैं। अगर आसिम को लगता है कि उन्हें ऐसा कोई मिल गया है तो मुझे कोई ऐतराज नहीं है।'

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले उमर किसी भी महिला के साथ आसिम के रिलेशन को गलत बताया था।उनका कहना था कि आसिम सिंगल है। उसका किसी के साथ कोई अफेयर नहीं है। यहां तक कि उन्होंने हिमांशी के साथ भी आसिम के रिलेशनश‍िप स्टेटस पर कुछ नहीं कहा था।


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News