केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कंगना और अनुपम के साथ देखी ''इमरजेंसी'', तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने जताया आभार
Sunday, Jan 12, 2025-12:07 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म 17 जनवरी को पर्दे पर दस्तक दे रही है। ऐसे में कंगना अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं और मूवी देखने के लिए नेताओं को न्यौता दे रही हैं। इसी बीच केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में इमरजेंसी की स्क्रीनिंग देखी। इस मौके पर कंगना के अलावा फिल्म स्टार अनुपम खेर भी मौजूद रहे।
स्क्रीनिंग के बाद नितिन गडकरी ने फिल्म के बारे में कहा कि फिल्म ने भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण और गंभीर अध्याय को बड़े पर्दे पर प्रभावी तरीके से पेश किया है। गडकरी ने फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इसे इतनी प्रामाणिकता और उत्कृष्टता से प्रस्तुत किया।
वहीं, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर नितिन गडकरी का धन्यवाद करते हुए स्क्रीनिंग से जुड़ी तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, "#Emergency @gadbari.nitin जी के साथ। 17 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।"
नितिन गडकरी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज नागपुर में @KanganaTeam जी और श्री @AnupamPKher जी की फिल्म इमरजेंसी की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत करने के लिए फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। मैं सभी से इस फिल्म को देखने का आग्रह करता हूं, जो भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाती है।"
'इमरजेंसी' फिल्म में कंगना रनौत के साथ श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, विशाक नायर, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, लैरी न्यूयॉर्कर और रिचर्ड क्लेन जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज, मणिकर्णिका फिल्म्स और रेनू पिट्टी ने मिलकर किया है।
कंगना रनौत ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और इसमें वह खुद लीड रोल में हैं। इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।