ड्रेसिंग सेंस से तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद ने खरीदी नई चमचमाती कार, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Sunday, Mar 05, 2023-04:06 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस में नजर आ चुकी उर्फी जावेद आए दिन अपने बोल्ड फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया दिन चर्चा में रहती हैं। वह आए दिन अपने फैशन से लोगों को हैरान करती हैं। लोग उन्हें उनके कपड़ों को लेकर खूब ट्रोल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है उर्फी ने अपने कटे फटे कपड़ों और ड्रेसिंग सेंस से कमाई कर एक चमचमाती कार खरीदी है। वह नई गाड़ी की मालकिन बन गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद लोगों को दी है।

PunjabKesari

 

उर्फी जावेद ने महिंद्रा की जीप मेरिडियन खरीदी है। ये एक एक्सपेंसिव कार है, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि, ये कार उन्होंने खुद के लिए नहीं बल्कि अपनी टीम और स्टाफ के लिए ली है और शोरूम में केक काटकर उन्होंने इसका जश्न भी मनाया।

 

उर्फी जावेद ने कार खरीदने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, 'ये मेरी दूसरी कार है और ये मैंने इसे खरीदा है क्योंकि मेरी टीम को शूटिंग स्पॉट्स पर ऑटो में आना पड़ता था। ये पहले वाली से बड़ी है इसलिए हम सब मतलब मेरे मैनेजर, मेरे मेकअप आर्टिस्ट्स, बाउंसर समेत अन्य भी इसमें फिट हो जाएंगे।'

 

इस कामयाबी के बाद लोग उर्फी जावेद को खूब बधाई दे रहे हैं।

 

बता दें उर्फी जावेद, अबू जानी-संदीप खोसला से गौरव गुप्ता और राहुल मिश्रा तक के ब्रांड के साथ काम कर रही हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News