''मुझे नहीं लगता कि वो जेल जाने के लायक हैं'', Ranveer Allahbadia और Samay Raina के समर्थन में Urfi Javed ने किया पोस्ट
Tuesday, Feb 11, 2025-05:12 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_09_316299064urfisamay.jpg)
बाॅलीवुड तड़का : अपने अतरंगी कपड़ों और बयानबाजी के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) इस बार अपने एक पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गई हैं। उर्फी ने हाल ही में कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) द्वारा किए गए विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी है।
क्या है पूरा मामला?
रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में समय रैना के शो में शामिल हुए थे। यह शो अपनी बोल्ड और विवादास्पद कॉमेडी के लिए जाना जाता है। इसी शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से एक आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा। कुछ लोग तो रणवीर के खिलाफ जेल की मांग भी कर रहे हैं। उनके खिलाफ कई जगह FIR भी दर्ज की गई है।
उर्फी ने क्या कहा?
उर्फी जावेद ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट की। उर्फी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'आपको अगर कुछ लोग पसंद नहीं आते या जो वो करते हैं या कहते हैं, उससे आपको परेशानी होती है, तो क्या आपको उनको जेल में डालने की मांग करनी चाहिए? क्या आप गंभीर हैं? उम्म्म्म... मुझे नहीं पता। समय मेरा दोस्त है, मैं उसका समर्थन करती हूं, लेकिन हां, जो पैनल के बाकी लोगों ने कहा, वह अप्रिय था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसके लिए उन्हें जेल जाना चाहिए।'
I met Ranveer at a cafe in Dharamshala on August 13th, he was with his girlfriend.
— Shajan Samuel (@IamShajanSamuel) February 9, 2025
A few people came to the cafe to felicitate him.
So much fame at such a young age, has got the better of him.
Hope no one goes to his podcast show ever again.
Bad example.#RanveerAllahbadia pic.twitter.com/GLerbEFnL9
क्या था विवादित सवाल?
रणवीर अल्लाहबादिया ने शो में एक कंटेस्टेंट से पूछा था, "क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी इंटीमेट होते देखना चाहोगे या फिर एक बार उन्हें जॉइन करके फिर कभी नहीं देखोगे?" इस सवाल ने सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर पैदा कर दी, और लोग रणवीर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।