Urfi Javed की क्रिएटिविटी ने सभी को किया इंप्रेस, आउटफिट में दिखा 3D इल्यूजन, वीडियो हुआ वायरल

Sunday, Dec 29, 2024-01:18 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फैशन दीवा उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन और यूनिक आउटफिट्स के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। उर्फी का फैशन कभी उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बनाता है, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी से सबको चौंका दिया है। इस बार उर्फी ने ऐसा कुछ किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

उर्फी का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर उर्फी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में खास बात ये है कि उनकी ड्रेस में एक इल्यूजन इफेक्ट नजर आ रहा है, जिससे ऐसा लग रहा है कि उनके कपड़े में कुछ अजीब सा दिख रहा है। इस ड्रेस में एक मिनी टीवी जैसा कुछ दिखाई दे रहा है, जिसमें उर्फी का वही लुक बार-बार आ रहा है, और ये इल्यूजन की तरह दिखता है। वीडियो सामने आते ही यह वायरल हो गया है।

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

उर्फी की क्रिएटिविटी और फैशन पर फैंस के रिएक्शन

इस वीडियो पर यूजर्स ने कई मजेदार और सराहनात्मक कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उर्फी का आत्मविश्वास और क्रिएटिविटी कमाल है।' दूसरे ने कहा, 'हर रोज उर्फी की क्रिएटिविटी बढ़ रही है।' एक और यूजर ने लिखा, 'अरे ये तो 3D है!' कुछ यूजर्स ने कहा कि उर्फी का काम धीरे-धीरे सबको पसंद आने लगा है और वह बेहद कमाल लग रही हैं।

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

उर्फी की क्रिएटिविटी की तारीफ

उर्फी हमेशा अपने फैशन और आउटफिट्स से लोगों को चौंका देती हैं, लेकिन अब उनकी क्रिएटिविटी को भी लोग पहचानने लगे हैं। उर्फी पर अक्सर ट्रोल्स के कमेंट्स आते हैं, लेकिन वह कभी भी अपनी स्टाइल को बदलने नहीं देतीं। हाल ही में उर्फी की चिया सीड्स वाली ड्रेस पर भी अभिनेता जग्गू दादा ने कमेंट किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News