उर्वशी रौतेला के ''मंदिर'' वाले बयान पर मचा बवाल तो टीम ने पेश की सफाई, कहा- पहले ढंग से सुनें और फिर बोलें
Sunday, Apr 20, 2025-12:17 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका एक विवादित बयान, जिसने उन्हें ट्रोल्स के निशाने पर ला खड़ा किया है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा था कि बद्रीनाथ मंदिर से एक किलोमीटर दूर उनके नाम पर एक मंदिर बना है, जिसे उन्होंने 108 शक्तिपीठों में से एक बताया। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मानो तूफान सा आ गया। यूजर्स ने उर्वशी की इतिहास और तथ्यों की जानकारी पर सवाल उठाए और उन्हें जमकर ट्रोल किया। इस बवाल के बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस की टीम ने सफाई पेश की है।
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया , जिसमें उनकी टीम ने कहा- 'उर्वशी रौतेला ने बोला कि उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर है, ना कि उर्वशी रौतेला का मंदिर है। अब लोग ढंग से बातों को सुनते भी नहीं हैं, सिर्फ उर्वशी सुनकर या मंदिर सुनकर उन्होंने इस बात का अंदाजा लगा लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं। इस वीडियो को ढंग से सुनें और तब बोलें। उर्वशी ने बोला हां, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 'दमदमा माई' बना करके उनकी पूजा की गई थी, उसका न्यूज आर्टिकल भी है, जिन लोगों ने उर्वशी रौतेला के बयान पर उलझन भरी बातें कीं, उन पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। यह आवश्यक है कि उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणियां करने से पहले तथ्यों की सही जांच हो। समाज में सभी को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समझ के साथ पेश आना चाहिए। ताकि सभी के अधिकारों की सुरक्षा हो सके।'
पुरोहित समाज ने की माफी की मांग
बता दें, उर्वशी रौतेला के बयान के बाद बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन नौटियाल ने कहा कि मां उर्वशी मंदिर पहले से मौजूद है और उसका संबंध भगवान शिव से है, न कि उर्वशी रौतेला से। वहीं ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज ने इस बयान को हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया और मांग की कि उर्वशी को माफी मांगनी चाहिए।