आदित्य के साथ काम करना बेहद आसान : वाणी

Saturday, Nov 26, 2016-10:33 AM (IST)

मुंबई: अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि आदित्य चोपड़ा बेहद सहज इंसान हैं और उनके साथ काम करना बहुत आसान है। वाणी ने आदित्य चोपड़ा के साथ शुद्ध देशी रोमांस में काम किया था। अब वाणी ने आदित्य के साथ 'बेफिक्रे' में काम किया है। इस फिल्म से आदित्य ने आठ साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। वाणी का कहना है कि उन्हें आदित्य से कभी संपर्क करने में डर नहीं लगता है।  

वाणी ने बताया, 'आदित्य इतने सहज हैं कि टीम के किसी भी शस को जब भी उनकी जरूरत होती है, हमेशा उपलब्ध होते हैं। वहीं उनके साथ काम करना बहुत आसान है।' शुद्ध देसी रोमांस के बाद आदित्य के साथ फिर से काम करने के बारे में पूछे जाने पर वाणी ने कहा, 'मैं हमेशा उनसे फिल्म में देरी के बारे में पूछा करती थी, कभी उनसे कुछ पूछने में हिचकिचाहट नहीं होती थी।' 

वह बस हमेशा आराम से जवाब देते थे कि धैर्य रखो। चर्चा है कि वाणी कपूर जल्द ही आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में भी नजर आ सकती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News