शादी से पहले वरुण धवन की कार का हुआ एक्सिडेंट,बाल-बाल बचे एक्टर

Sunday, Jan 24, 2021-09:24 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन रविवार (24 जनवरी) को लाॅन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी की रस्में अलीबाग के 'द मैनशन हाउस' रिजॉर्ट में हो रही हैं। दोनों की फैमली के मेंबर 22 जनवरी को पहुंच गए थे। वहीं वरुण ने  अपने कुछ खास दोस्तों को लिए बैचलर पार्टी रखी थी।

PunjabKesari

यह  बैचलर पार्टी एंजाॅय करने के बाद 23 जनवरी को वह अलीबाग के 'द मैनशन हाउस' रिजॉर्ट पहुंचे। लेकिन वहां जाते समय वरुण की कार का एक्सिडेंट हो गया था। जिस वक्‍त ये हादसा हुआ, वरुण कार में मौजूद थे। गनीमत की बात ये रही है कि हादसे में वरुण को चोट नहीं आई है और वो एक दम फ‍िट हैं। हालांकि जैसे ही कुली नंबर 1 एक्‍टर की कार एक्सिडेंट की खबर आई थी तो उनके फैंस परेशान हो गए थे। हालांकि अब फैंस ने राहत की सांस ली है। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, वरुण के दोस्‍तों ने अलीबाग के वेडिंग वेन्‍यू से कुछ दूरी पर ही बैचलर पार्टी रखी थी। वरुण धवन इसी बैचलर पार्टी में शामिल होने जा रहे थे तभी उनकी कार टकरा गई। यह हादसा अलीबाग में ही हुआ। इस हादसे में वरुण को चोट नहीं आई। 

Bollywood Tadka

शादी में शामिल होंगे ये मेहमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में सलमान खान, सारा अली खान, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा, जान्हवी-खुशी कपूर, जैकी भगनानी कैटरीना कैफ, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, रिया कपूर, हर्ष वर्धन और शंशाक खेतान भी इस शादी का हिस्‍सा बनेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम कपूर आहूजा को भी  शादी में इनवाइट किया था। हालांकि, वह शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी। फिलहाल वह स्कॉटलैंड में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

PunjabKesari

वरुण और नताशा की शादी को लेकर तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी तरह से प्राइवेसी में दखल न हो सके। शादी के वेन्यू के चारों तरफ काफी संख्या में सिक्यॉरिटी गॉर्ड तैनात किए गए हैं। वहीं, वेन्यू कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इतना ही नहीं स्टाफ को फोन इस्तेमाल करने से भी मना किया गया है। 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News