पहली पब्लिक अपीयरेंस:बेहद गोलू-मोलू सी है लारा..दिखा वरुण-नताशा की बेटी का चेहरा,न्यू ईयर सेलिब्रेट करने विदेश रवाना हुआ कपल
Saturday, Dec 28, 2024-01:40 PM (IST)
मुंबई: साल 2024 को अलविदा कहने में बस दो ही दिन बचे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने नए साल का जश्न मनाने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाना शुरू कर दिया है। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी परिवार संग कहीं बाहर रवाना हुए हैं। वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाला अपनी नन्ही प्रिंसेस लारा संग पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट करेगी।
शनिवार सुबह वरुण को पत्नी नताशा और बेटी लारा संग एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। ये पहली बार है जब कपल को बेटी संग पब्लिक प्लेस पर देखा गया है। वरुण धवन इस दौरान ब्लैक टी-शर्ट, ग्रे पैंट और ब्लैक जैकेट के साथ रेड एंड ब्लैक शूज में हैंडसम दिख रहे थे।
बैकपैक के साथ सनग्लासेस लगाए हुए फुल वेकेशन के मूड में दिखे। नताशा दलाल डार्क ब्राउन कलर के को-ऑर्ड सेट में जंच रही थीं। उन्होंने एक बैग भी लिया हुआ था।
कपल की प्रिंसेंस व्हाइट बाॅडीसूट में क्यूट लगी हालांकि नताशा ने बेटी का चेहरा छिपाया हुआ था। तस्वीरों में लारा मम्मी नताशा की गोद में नजर आ रही हैं। फैंस धवन फैमिली की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो वरुण धवन की बेबी जॉन क्रिसमस 25 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसे स्टार्स हैं।
बेबी जॉन 2026 में आई विजय थलापति की साउथ फिल्म थेरी की रीमेक ह। फिल्म को कलीस ने निर्देशित किया है। वरुण धवन के साथ फिल्म में साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी अहम रोल में हैं।
जैकी श्रॉफ फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आए हैं। इतना ही नहीं कलीस के निर्देशन में बनी फिल्म 'बेबी जॉन' में सलमान खान का भी कैमियो है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट करीब 180 करोड़ है।'बेबी जॉन' ने अपने रिलीज डे पर महज 11.25 करोड़ का कारोबार किया और दूसरे दिन ही इसकी कमाई में 57.78 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन महज 4.75 करोड़ रहा।