राखी का त्यौहार वरुण धवन ने 29 साल में पहली बार अपनी बहन के साथ मनाया

Saturday, Aug 20, 2016-11:05 AM (IST)

मुंबईः बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन ने छोटी-सी उम्र में फिल्मी दुनिया में काफी नाम कमा लिया है। 29 साल के वरुण ने अपनी जीवन में पहली बार अपनी कजिन बहन शोमा के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया। उन्होंने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टा पर शेयर करते हुए बताया है कि शोमा हर साल उन्हें राखी भेजती थीं। लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर दोनों एक ही शहर (अमेरिका) में थे। इसलिए इस त्योहार को साथ में सेलिब्रेट किया।

आपको बता दें कि वरुण की सगी बहन नहीं, सिर्फ एक भाई है डायरेक्टर रोहित धवन।वरुण धवन इन दिनों करन जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, आदित्य रॉय कपूर, रैपर बादशाह और कैटरीना के साथ ड्रीम टीम टूर पर हैं।


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News