''है जवानी तो इश्क होना है'' में नजर आएंगे वरुण धवन, जल्द शुरू करेंगें शूटिंग

Thursday, Oct 17, 2024-06:42 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल हनी बन्नी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सीरीज के अलावा वरुण एक और फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर जल्द ही फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में नजर आएंगे। कहा जा रहा है रमेश तौरानी के प्रोडक्शन की इस फिल्म को वरूण के पिता डेविड धवन निर्देशित करेंगे।

 

चर्चा है कि वरुण धवन नवंबर में गोवा में है जवानी तो इश्क होना है की शूटिंग शुरू करेंगे। अगले साल की शुरुआत में इस फिल्म के कुछ सींस की शूटिंग विदेश में की जा सकती है।

बता दें, इससे पहले डेविड धवन एक्टर वरूण धवन को लेकर मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2 और कुली नंबर 1 बना चुके हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News