Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा के दर्शन करने GSB Ganpati Pandal पहुंची निम्रत कौर, सूट में दिखीं खूबसूरत
Wednesday, Aug 27, 2025-01:35 PM (IST)

मुंबई: प्रथम पूज्य गणेश जी बुद्धि, ऋद्धि, सिद्धि और सौभाग्य के दाता हैं, विघ्नों को दूर करने वाले विघ्नहर्ता हैं। आज विघ्नहर्ता बप्पा का दिन है यानि गणेश चुतुर्थी। हर कोई धूमधाम से बप्पा का स्वागत कर रहा है। आम लोगों की तरह बी-टाउन इंडस्ट्री में भी गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है।
कई स्टार्स अपने घर बप्पा का स्वागत कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस निम्रत कौर बप्पा के दर्शन के लिए GSB Ganpati Pandal पहुंची।
इस दौरान उनका ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। मस्टर्ड कलर के सूट में निम्रत कौर खूबसूरत लगीं। माथे पर टीका और चेहरे पर स्माइल लिए निम्रत बप्पा की मूर्ति के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो निम्रत कौर हाल ही में स्काई फ़ोर्स और कुल: द लिगेसी ऑफ़ द रेजिंग्स में नज़र आईं। उन्होंने अभिषेक बच्चन की कालीधर लापता में भी एक विशेष भूमिका निभाई।