जिंदगी से जंग हारे एक्टर टी.पी माधवन, वेंटिलेटर पर तोड़ा दम

Wednesday, Oct 09, 2024-05:25 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि 600 फिल्मों में काम करने वाले एक्टर का अचानक निधन हो गया है।मलयालम फिल्मों के दिग्गजए एक्टर टीपी माधवन ने 9 अक्टूबर को दुनिया को अलविदा कह दिया है। टीपी माधवन ने 88 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

PunjabKesari

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर पेट से जुड़ी बीमारियों के चलते लंबे समय से बीमार थे, फिलहाल उनका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। इसी के चलते टीपी माधवन ने वेंटिलेटर पर आज सुबह दम तोड़ दिया।अभिनेता के निधन से साउथ सिनेमा में मातम पसर गया है। 

PunjabKesari

 

टीपी माधवन ने 40 साल की उम्र में एक्टिंग करना शुरू किया था। साल 1975 में उनकी पहली फिल्म ‘रागम’ आई थी, उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने सफल एक्टिंग करियर में 600 से ज्यादा फिल्मों में किया है। उन्होंने बतौर विलेन अपने करियर की शुरुआत की थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News