पति का हाथ थाम आउटिंग पर निकली पंजाबी बहुरानी कैटरीना, काली टोपी और चश्मा लगा ढीली- ढाली जैकेट में दिखी कूल

Friday, Feb 21, 2025-01:30 PM (IST)

मुंबई: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। दोनों ने अपनी लव लाइफ की खबर किसी को नहीं होने दी, तो शादी के बाद से ही उनकी जोड़ी को खूब प्यार मिलता है। कपल अक्सर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूजे से अपने प्यार का इजहार करता रहता है।

PunjabKesari

कपल जिस भी इवेंट में जाता उसके फैशन के चर्चे हर जगह हो जाते हैं। वहीं जब से कैट पंजाबी परिवार की बहू बनी हैं, उनके स्टाइल में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। हाल ही में कैटरीना को विक्की संग स्पाॅट किया जहां वह हमेशा की तरह ढीली- ढाली जैकेट में ही नजर आईं।

PunjabKesari

कैटरीना यहां ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। उन्होंने ढीली-ढाली ब्लैक हुडी पहनी तो मैचिंग ट्रैक पैंट्स वियर की। कैट काली टोपी और चश्मापहना। इसके अलावा ब्लैक शूज के साथ अपना लुक पूरा किया। जिसमें उनका अंदाज बढ़िया लगा।  

PunjabKesari

कैट ने अपने मेकअप को एकदम नेचुरल रखा। जहां नेचुरल पिंक लिप्स और ब्लश उनके चेहरे पर निखार लेकर आया, तो बालों को हसीना ने पोनीटेल में बांधकर टोपी लगाई। 

PunjabKesari

वहीं विक्की के लुक पर नजर डालते हैं जो  उन्होंने ब्राउन शर्ट पहनी और इसे ब्लैक पैंट्स के साथ स्टाइल किया। वहीं, ब्राउन और वाइट कलर के स्टाइलिश शूज और टोपी वाला अंदाज भी कमाल का लगा। कपल ने हाथों में हाथ थाम कई पोज दिए। 

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News