दुबई रवाना हुईं सलमान खान की माएं, बेटी का हाथ थामे दिखीं मां सलमा तो हेलन का ख्याल रखते दिखे दामाद अतुल

Tuesday, Feb 18, 2025-01:24 PM (IST)

मुंबई:  बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फैमिली हमेशा लाइमलाइट में छाई रहती है। मंगलवार सुबह सलमान की मां सलमा और सौतेली मां हेलेन को एयरपोर्ट पर देखा गया।

PunjabKesari

सलमा और हेलन बेटी अलीवरा और दामाद अतुल अग्निहोत्री संग दुबई रवाना हुईं हैं।इस दौरान सलमान खान की मां सलमा खान बेटी अलवीरा संग दिखाई दीं।

 

PunjabKesari

अलवीरा अपनी मॉम सलमा का ख्याल रखती नजर आईं वे अपनी मां का हाथ थाम एयरपोर्ट में एंट्री करती दिखीं। लुक की बात करें तोअलवीरा ने प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था।

PunjabKesari
वहीं सलमान खान की मां येलो कलर केप्रिटेड सलवार सूट में नजर आईं। अपने सिंपल कुर्ता लुक को स्टाइल करने के लिए सलमा ने कुछ भी एक्स्ट्रा न करते हुए मिनिमल रखा। हाथ में घड़ी, अंगूठी और ईयररिंग्स पहने हसीना ने ब्लैक चप्पल के साथ लुक पूरा किया। वहीं न के बराबर मेकअप किए अपने बालों को साइड पार्टीशन करके बन में बांधा। जिसमें उनका सादापन साफ झलका।

PunjabKesari

दूसरी तरफ सलमान खान के जीजू अतुल अग्निहोत्री एक्टर की स्टेप मॉम हेलन संग दिखे।इस दौरान अतुल ब्लू टीशर्ट और व्हाइट जींस में हैंडसम लग रहे थे। वहीं हेलेन ने ब्लू और रेड कलर का सूट सलवार पहना हुआ था। अपने ब्लैक कुर्ता लुक को हेलन ने ब्लैक एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया।

PunjabKesari

उन्होंने ब्लैक बैग कैरी किया, तो मैचिंग चप्पल भी पहनी। इसके अलावा छोटे से ईयररिंग्स और वॉच पहने हसीना की चश्मे में अदाएं भी देखने लायक थी। जहां अपने शॉर्ट बालों को उन्होंने साइड पार्टीशन करके स्टाइल किया।

PunjabKesari

अतुल अग्निहोत्री भी हेलन का पूरा ध्यान रखते दिखे। वे हेलन का हाथ थामे हुए एयरपोर्ट में दाखिल हुए।

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News