शिवाजी की 395वीं जयंती पर पहली बार रायगढ़ किले छावा एक्टर विक्की कौशल, श्रद्धांजलि अर्पित कर बोले-इससे बेहतर समय नहीं हो सकता

Wednesday, Feb 19, 2025-05:12 PM (IST)

मुंबई. एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म छावा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हो रही है। इस फिल्म में विक्की ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। वहीं, आज शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर विक्की ने उन्हें खास अंदाज में अपनी शुभकामनाएं दीं हैं।

PunjabKesari

 

विक्की ने शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर पहली बार रायगढ़ किले पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस अनुभव को शेयर करते हुए लिखा, "आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर मुझे रायगढ़ किले पर जाकर अपना सम्मान अर्पित करने का सौभाग्य मिला। यहां मुझे पहली बार आने का मौका मिला था। महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था।"

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


फैंस विक्की के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
  
छावा की बॉक्स ऑफिस सफलता
विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने केवल तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।  अब तक इस फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। छावा की सफलता से विक्की कौशल को एक और बड़ी फिल्म के रूप में पहचान मिली है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News