एक्ट्रैस पिंक बिकिनी में दिख रही हैं बेहद हॉट, शेयर की तस्वीरें
Tuesday, Jan 16, 2018-12:22 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख ख़ान की शानदार फिल्म "चकदे इंडिया" में कप्तान की भूमिका निभाने वाली विद्या इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में विद्या मालवड़े ने बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। पिंक बिकिनी में बेहद हॉट दिख रही हैं।
बता दें वह योग मूव्स की हॉट तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर लगातार अपलोड करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने तनाव से भरे इस दौर में दिमाग और शरीर को राहत देने के लिए योग एक महत्वपूर्ण माध्यम बना लिया है। योग को लेकर लोगों की पसंद का आदाज़ा आप इससे लगा सकते हैं कि विद्या के फॉलोअर्स रोज़ तेज़ी से बढ़ रहे हैं। उनको इंस्टा पर 201,000 लोग फॉलो करते हैं।
बता दें कि चकदे के अलावा विद्या 1920, माशूक और किडनैप जैसी फिल्मों में भी नज़र आई। 44 साल की विद्या को शाज़ और मिन के नामों से भी जाना जाता है। विद्या ने दो शादियां की हैं। उनके दूसरे पति संजय से उनकी शादी बरकरार है।