जल्द शादी करना चाहती थी तमन्ना भाटिया! Vijay Verma से ब्रेकअप की असली वजह आई सामने

Thursday, Mar 06, 2025-10:43 AM (IST)


मुंबई: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को अक्सर ही इवेंट में स्पॉट किया जाता था।पिछले साल दिसंबर में खबरें आ रही थी कि कपल जल्दी ही शादी रचाने के बाद मुंबई में साथ घर लेने वाला है लेकिन हाल ही में रिपोर्ट्स आईं कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म  करते हुए दोस्त बने रहने का फैसला किया है दोनों ने अपनी एक साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थी जिसके बाद इनके अलग होने की अफवाहें फैल गईं।

PunjabKesari

 

वहीं अब तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ब्रेकअप की असल वजह का खुलासा हो गया है। एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो तमन्ना और विजय के बीच दरार तब शुरू हुई जब तमन्ना घर बसाने का दबाव महसूस कर रही थी। कथित तौर पर, तमन्ना लगभग 30 साल की है और अब वे शादी कर घर बसाने के लिए एक्साइटेड थीं। पोर्टल ने दावा किया कि यही बात दोनों स्टार्स बीच "टेंशन का मुद्दा" बन गई  हालांकि हम अब इन दावों की पुष्टि नहीं करता है।

PunjabKesari

इस हफ्ते की शुरुआत में एक वेबपोर्टल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 'लस्ट स्टोरीज़ 2' स्टार्स अलग हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया था कि उन्होंने एक-दूसरे के लिए म्यूचुअल रिस्पेक्ट बनाए रखी है और अच्छे दोस्त बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है। सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है 'तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा कुछ हफ्ते पहले ही अलग हो चुके थे। इस कपल ने साथ में मिलकर डिसाइड किया है कि ये भविष्य में दोस्त बने रहेंगे। दोनों अपनी-अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी हैं, जिस कारण आने वाले दिनों में ये काम पर ही फोकस करेंगे।'

PunjabKesari

 2023 में 'लस्ट स्टोरीज 2' से ये साथ आए थे। इनका रिलेशनशिप शुरू हुआ था।  साथ में वो सीरीज इनका पहला प्रोजेक्ट था।काम की बात करें तो विजय वर्मा को आखिरी बार 'IC 814: द कंधार हाईजैक' में देखा गया था। वहीं तमन्ना भाटिया भआखिरी बार उन्हें 'स्त्री 2' में देखा गया था।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News