मां के नाम विक्रम भट्ट का भावुक पोस्ट, कहा- ''पता नहीं अच्छा वक्त आएगा भी या नहीं''
Monday, Sep 08, 2025-02:09 PM (IST)

मुंबई: फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की मां वर्षा भट्ट का शनिवार 6 सितंबर को निधन हो गया। लंबे समय से बीमारी से लड़ रही विक्रम भट्ट की मां ने 85 की उम्र में अंतिम सांस ली। विक्रम भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि उनकी मां पिछले कुछ महीनों से दर्द में थीं। अब वह बेहतर जगह पर चली गई हैं।
विक्रम भट्ट ने एक भावुक नोट में लिखा-'दुःख अलग प्रकृति का होता है। शुरुआत में यह ऐसा होता है कि लगता है जैसे एक सिसकी आपके सीने में अटकी हुई है। ऐसा लगता है कि यह सिसकी आपको नहीं छोड़ेगी। फिर धीरे-धीरे सिसकी में विराम आता है। जीवन की नीरसता के बीच राहत का एक क्षण आता है।
यह पहले से बेहतर तरीके से आता है। मुझे पता है कि दुःख और नीरसता के बीच अच्छा समय आएगा। कहा जाता है कि समय सभी घावों को भर देता है। हालांकि वह समय अभी मेरे लिए नहीं आया है। मैं सोच रहा हूं कि क्या वह समय कभी आएगा भी या नहीं।'विक्रम भट्ट ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिसने उनके कठिन वक्त में उनका साथ दिया। फिल्म निर्माता ने अपनी मां के लिए प्रार्थना करते हुए अपनी पोस्ट खत्म की।
विक्रम भट्ट की मां वर्षा भट्ट जाने-माने सिनेमैटोग्राफर प्रवीण भट्ट की पत्नी थीं। उनका अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 2:00 बजे वर्सोवा श्मशान घाट पर परिवार के करीबी सदस्यों की मौजूदगी में किया गया। विक्रम भट्ट ने निर्देशक मुकुल आनंद की पहली फिल्म 'कानून क्या करेगा' में उनके सहायक के रूप में फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उस समय उनकी उम्र 14 वर्ष थी। बाद में भट्ट ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया। इन फिल्मों में आमिर खान अभिनीत 'गुलाम' भी शामिल है। साल 2008 में विक्रम भट्ट ने हॉरर फिल्में '1920', 'शापित' और 'हॉन्टेड थ्रीडी' बनाईं।