ढलता सूरज और सकून भरे पल...3 महीने के लाडले को सीने लगाए दिखे विक्रांत मैसी, बाप-बेटे की तस्वीर पर फैंस ने लुटाया प्यार
Tuesday, May 07, 2024-04:05 PM (IST)
मुंबई: विक्रांत मैसी इसी साल फरवरी में पापा बने थे। उनकी एक्ट्रेस पत्नी शीतल ठाकुर ने 7 फरवरी को प्यारे से बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने वरदान रखा। अब कपल का लाडला 3 महीने का हो गया है। हाल ही में शीतल ने वरदान की कुछ तस्वीरें शेयर की जो फैंस का दिल जीत रही है।
पहली तस्वीर में विक्रांत बालकनी में नजर आ रहे हैं। विक्रांत बेटे वरदान को सीने से लगाए लाड कर रहे हैं। विक्रांत लाडले के साथ सूर्यास्त का मजा ले रहे हैं।
एक तस्वीर में वरदान को कुछ मोनोक्रोम फ्लैश कार्ड को देखते हुए फर्श पर लेटे नजर आ रहे हैं लेकिन इसमें छोटे मैसी का चेहरा नहीं दिखाया गया। इन तस्वीरों के साथ शीतल ने लिखा-'जिंदगी इन दिनों।' विक्रांत और वरदान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।
काम की बात करें तो विक्रांत मैसी के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स है। वह जल्द फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे। बीते दिनों जिसका टीजर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा तापसी से साथ फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' नजर आएंगे जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।