MP के बाद छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट', सीएम ने बताया क्यों देखी जानी चाहिए ये फिल्म

Wednesday, Nov 20, 2024-06:30 PM (IST)

मुंबई. एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट्स’ इस वक्त सिनेमाघरों में अपना कमाल दिखा रही है। गुजरात के गोधरा कांड पर बनी इस फिल्मों को लोगों के पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। यहां तक कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तक इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। वहीं, अब हाल ही में विक्रांत मैसी की फिल्म को छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।“

उन्होंने कहा "यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का प्रभावशाली प्रयास है, जिसे निहित स्वार्थ के लिए दबाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नैरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।''

वहीं, इससे पहले फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया। एमपी के सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा “द साबरमती रिपोर्ट” एक बहुत अच्छी फिल्म है। मैं व्यक्तिगत रूप से इसे देखने जा रहा हूं। मैं अपने मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को भी अपने साथ ले जा रहा हूं। मैं बताना चाहता हूं कि हम इसे टैक्स फ्री करने जा रहे हैं, ताकि अधिक लोग इस फिल्म को देख सकें।"

बता दें, विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 15 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म में 27 फरवरी साल 2002 में हुए गोधरा ट्रेन हादसे को दिखाया गया है। इस हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई थी। गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 डब्बे में आग लगा दी गई थी। फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अहम भूमिका में नजर आई हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News