''बैग में ये मूर्ति क्या है,दिखाओ'' Emmy Award लेकर जा रहे Vir Das को एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने रोका, बोले-''जॉक सुनाने के लिए पुरस्कार मिलता है''

Tuesday, Nov 28, 2023-03:03 PM (IST)

मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास को हाल ही में  एमी एवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवार्ड से सम्मानित होने के बाद से ही  कॉमेडियन वीर दासस की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है। वहीं अब वो इंडिया वापस भी लौट चुके हैं लेकिन जब वीर एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें सिक्योरिटी ने रोक लिया और फिर कुछ अजीबोगरीब सवाल किए।

PunjabKesari

इस बात की जानकारी खुद वीर दास ने एक तस्वीर शेयर कर फैंस को दी। वीर दास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें वो अपने एमी अवॉर्ड के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए. लेकिन इस तस्वीर के साथ उन्होंने वो बातचीत भी शेयर की और एयरपोर्ट पर उनकी सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ हुई थी। नीचे देखिए उनकी बातचीता का एक हिस्सा....

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vir Das (@virdas)

'अधिकारी - बैग में मूर्ति है क्या? मैं – नहीं सर अवॉर्ड है..


अधिकारी - इसमें एक शार्प प्वॉइंट है? मैं - सर शार्प नहीं है..उसका पंख है.

अधिकारी - अच्छा अच्छा, दिखाइए..' फिर उन्होंने पूछा – बधाई हो..क्या करते हो...मैं – कॉमेडियन हूं सर...जॉक सुनाता हूं...

अधिकारी – जॉक सुनाने के लिए पुरस्कार मिलता हैं ? मैं – मुझे भी अजीब लगा सर...”

PunjabKesari

 

बता दें कि अवॉर्ड जीतने के बाद वीर दास ने अपने खुशी जाहिर करते हुए कहा-'ये मेरी टीम और नेटफ्लिक्स के लिए है.. जिनके बिना ये बिल्कुल भी संभव नहीं होता। मेरे लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है। ये अवॉर्ड सिर्फ मेरे काम की मान्यता नहीं है बल्कि भारत की कई कहानियों और आवाज़ों का जश्न है। कहानियां जो हमें हंसाती हैं, एक करती हैं और सबसे जरूरी बात एकजुट करती हैं। यह भारत के लिए भारतीय कॉमेडी के सात साथ कलाकारों के लिए है।'

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News