रणवीर इलाहाबादिया के भद्दी टिप्पणी मामले के बीच वीर दास ने मीडिया पर साधा निशाना, कहा-अच्छी कॉमेडी पर बहस करने से पहले..

Thursday, Feb 13, 2025-06:28 PM (IST)

मुंबई.  यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में माता-पिता के यौन संबंधों को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे वह काफी विवादों में घिर गए। इसके बाद से लगातार मीडिया द्वारा उनकी टिप्पणियों पर चर्चा की जा रही है और सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने मीडिया की भूमिका और पत्रकारिता के मानकों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर अच्छी कॉमेडी पर बहस होनी चाहिए, वहीं हमें अच्छी पत्रकारिता पर भी चर्चा करनी चाहिए।

 

वीर दास ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बिना किसी का नाम लिए रणवीर इलाहाबादिया और मीडिया के अंतहीन कवरेज को लेकर अपने विचार शेयर किए। उनका कहना था कि इस विवाद पर हो रही मीडिया की बहस ने पत्रकारिता के स्तर को सवालों के घेरे में डाल दिया है।

वीर दास ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "ऑडियंस के साथ हम हमेशा इस मुद्दे पर बहस कर सकते हैं कि 'अच्छी कॉमेडी' क्या है? एक बेहतरीन कलाकार अपनी प्रतिक्रिया को सिर झुका कर और मुंह बंद करके स्वीकार करेगा, लेकिन जब कुछ मीडिया एंकर एक चैनल पर बैठकर इस पर बहस करते हैं, तो यह देखने में अच्छा नहीं लगता।"  

 PunjabKesari


अच्छी पत्रकारिता पर बहस की जरूरत

वीर दास ने आगे कहा, "हम यह बहस कर रहे हैं कि अच्छी कॉमेडी क्या है, लेकिन हमें यह भी बहस करनी चाहिए कि 'अच्छी पत्रकारिता' क्या है? पत्रकारों को किस प्रकार की खबरें रिपोर्ट करनी चाहिए? क्या सवाल पूछने चाहिए, और किससे पूछने चाहिए?" वीर ने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में स्पष्ट मानक होने चाहिए और सिर्फ इस मुद्दे पर बहस करने के बजाय मीडिया को अपने पेशे के मूल सिद्धांतों पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

 


वीर दास ने ट्वीट करते हुए यह भी लिखा, "क्या कोई असली खबर कर रहा है? बस चेक कर रहा हूं।" उनका यह ट्वीट रणवीर इलाहाबादिया और उनके विवादित बयान को लेकर हो रही मीडिया कवरेज पर एक तीखा सवाल था। इसके बाद फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने वीर दास के ट्वीट पर पलटवार किया। विवेक ने ट्वीट में लिखा, "क्या कोई असली कॉमेडी कर रहा है? बस चेक कर रहा हूं।"

 


बता दें, रणवीर इलाहाबादिया पर उनकी विवादित टिप्पणी को लेकर  कई एफआईआर दर्ज की गई हैं, इसके अलावा उनके शो में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News