इंटरनेट पर छाईं विराट-अनुष्का की तस्वीर, फैन संग पोज देते दिखा कपल
Monday, Dec 02, 2024-03:43 PM (IST)
मुंबई: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। आए दिन कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं रहती हैं। विरुष्का इस समय पर्थ में हैं। हाल ही में उनकी एक वायरल तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। तस्वीर में दोनों ने अपने कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। लुक की बात करें तो अनुष्का ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में स्टाइलिश दिखीं। अनुष्का के सॉलिड ब्लैक टॉप में राउंड नेकलाइन, ड्रॉप-शोल्डर डिज़ाइन, हाफ-लेंथ स्लीव्स और बैगी सिल्हूट है।
वहीं लाइट ब्लू बॉयफ्रेंड जींस में स्ट्रेट-लेग रिलैक्स्ड फिट और ट्रिम्ड एंकल-लेंथ है। उन्होंने इस लुक को गोल्ड चेन-लिंक नेकलेस, गोल्ड हूप इयररिंग्स, स्टाइलिश घड़ी, ब्लैक मिनी क्लच और सिंपल फ्लैट्स के साथ कंप्लीट किया।
पर्थ में आउटिंग के लिए नो-मेकअप मेकअप लुक चुना।वहीं विराट ब्लू डेनिम के साथ हल्के रंग की टी-शर्ट में हैंडसम दिखे। विराट ने व्हाइट स्नीकर्स, नेर्डी चश्मा, ब्रेसलेट घड़ी,कैजुअल आउटिंग लुक को पूरा किया। दोनों फैन संग कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं।
विराट और अनुष्का ने 2017 में इटली के टस्कनी में सीक्रेट वेडिंग की थी। जनवरी 11, 2021 में विरुष्का के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजी। अनुष्का ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम वामिका है। वहीं सला 2024 में 15 फरवरी को अनुष्का दूसरी बार मां बनी। उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया जिसका नाम अकाय कोहली रखा है। कपल अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखता है।